Monday, April 15, 2019

Maha Mrityunjay Mantra in Hindi - महामृत्युंजय मंत्र(जप,माहमंत्र के प्रभाव ) | Third Eyes Astro

महामृत्युंजय मंत्र - जप,माहमंत्र के प्रभाव

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

महामृत्युंजय मंत्र भावार्थ


हिंदी अनुवाद : हम उस त्रिनेत्रधारी भगवान शिव की आराधना करते है जो अपनी शक्ति से इस संसार का पालन -पोषण करते है उनसे हम प्रार्थना करते है कि वे हमें इस जन्म -मृत्यु के बंधन से मुक्त कर दे और हमें मोक्ष प्रदान करें | जिस प्रकार से एक ककड़ी अपनी बेल से पक जाने के पश्चात् स्वतः की आज़ाद होकर जमीन पर गिर जाती है उसी प्रकार हमें भी इस बेल रुपी सांसारिक जीवन से जन्म -मृत्यु के सभी बन्धनों से मुक्ति प्रदान कर मोक्ष प्रदान करें|
महामृत्युंजय मंत्र(जप,माहमंत्र के प्रभाव )
Maha Mrityunjay Mantra - Third Eyes Astro

"महामृत्युंजय मंत्र" को ऋषि-मुनियों ने वेद का ह्रदय कहा है। इस माह मंत्र का चिंतन, ध्यान,और जप करने मात्र से सभी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होने लगते हैं ,और सकारात्मक ऊर्जा संचार होने लगता है । इस मंत्र का प्रभाव बढ़ाने के लिए इसमें गायत्री मंत्र को जोड़ा जाता है जिससे मंत्र का  प्रभावशक्ति   बढ़ जाता है । महामृत्युंजय मंत्र ही एक ऐसा मंत्र है जो किसी भी मनुष्यों के जीवन में घटने वाली अनेकों प्रकार के अरिष्टों का शमन करता है जो भी मनुष्य इस मंत्र का जप करता  है, या इस मंत्र का श्रवण करता है ।  उस मनुष्य के इस माहमंत्र के प्रभाव से सभी रोग, शोक, दरिद्रा, के साथ ही अपमृत्यु का भय भी समाप्त हो जाता है । ध्यान रहे कि मंत्र का जप पूर्ण रूप से श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाय तभी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। किसी मंत्र का जप करते समय एकाग्रता चित्त होना आवश्यक है।


महामृत्युंजय महामंत्र का पाठ करने से आयु,यश,कीर्ति, के साथ साथ सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

काल अर्थात समय यह किसी भी जीवात्मा के वश में नहीं हर जीव अपने कर्मों का फल भोग करने आते है और भोग विलासिता के अभिमान में  सब कुछ भूल कर जो ईश्वर भक्ति को छोड़ कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने लगतें है, वैसे जीवात्मा अपने कर्मों के फल स्वरूप अनेकों प्रकार के रोग व्याधियों से युक्त होकर जिवन व्यतीत करतें है।। मान्यता है कि  महामृत्युंजय मंत्र का जप कर, अरिष्टों से बचा जा सकता है।

Contents
1 - Mahamrityunjay Mantra
2 - Mahamrityunjay mantra lyrics
3 - Mahamrityunjay mantra in sanskrit
4 - महामृत्युंजय मंत्र भावार्थ
5 - Maha Mrityunjay Mantra Mp3 
6 -महामृत्युंजय मंत्र के लाभ : Mrityunjaya mantra benefits

Conclusion

Hope aapko samajh me aa gya hoga Maha Mrityunjay mantra in Hindi or mrityunjay mantra ke benefits or jap karne ki vidhi kya hoti hai. Comment for queries and suggestions or visit our mother website thirdeyesastro.com - Third Eyes Astro or ask to Indian astrologer +91 - 8510849225

No comments:

Post a Comment

Thankxx for your message, We will reply you soon